Farmer NewsLaw and OrderNationNews

किसान आंदोलन में गई एक और किसान की जान

‘दिल्ली चलो मार्च’ के मद्देनजर पंजाब-हरियाणा की सीमाओं पर किसानों के मार्च का आज 15वां दिन है. इसी बीच खनौरी बॉर्डर से एक मनहूस खबर सामने आई है. जहां किसान संघर्ष में एक और किसान की मौत हो गई है. मृतक किसान की पहचान पटियाला के आरनो गांव निवासी करनैल सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक किसान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

बताया जा रहा है कि किसान करनैल सिंह 13 फरवरी से खनौरी बॉर्डर पर फंसे हुए थे. करनैल सिंह की तबीयत कल अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Comment here

Verified by MonsterInsights