Farmer NewsLaw and OrderLudhiana NewsNationNewsPunjab news

आंदोलन के बीच किसान नेताओं का बड़ा ऐलान! दिल्ली रवानगी अगले 2 दिन के लिए स्थगित

किसान आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली पलायन को उन्होंने 2 दिन के लिए टाल दिया है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अगले 2 दिन तक शांति रहेगी. दिल्ली मार्च दो दिन के लिए टाल दिया गया है, लेकिन किसानों का मार्च जारी रहेगा.

पंधेर ने कहा कि खानुरी सीमा घटना की भी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि खनुरी सीमा पर भारी नुकसान हुआ है. यहां 22 साल के एक युवक की मौत हो गई है और 3 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. किसान नेता पंधेर ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह तय हुआ था कि दिल्ली मार्च के दौरान केवल हमारे वरिष्ठ नेता ही आगे बढ़ेंगे क्योंकि वे नहीं चाहते कि इस आंदोलन में किसी भी युवा की जान जाए.

बता दें कि शंभू और खनुरी के किसान दोनों बॉर्डर पर डटे हुए हैं और हरियाणा पुलिस किसानों को रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है.

Comment here

Verified by MonsterInsights