अपनी मांगों को लेकर 18 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर ताला लगाने वाले 746 किसानों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
अथॉरिटी के जेई की शिकायत पर पुलिस ने 23 जनवरी को केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन इसे गुप्त रखा। ये एफआईआर करीब एक महीने बाद सामने आई है. पुलिस के इस रवैये से किसानों में आक्रोश है. सीईओ से मुलाकात में किसानों ने इस फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग की.
किसान प्राधिकरण कार्यालय पर ताला लगाने पहुंचे थे
पुलिस की एफआईआर में भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा समेत 46 किसानों के खिलाफ नामजद और 700 अज्ञात किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अथॉरिटी के जूनियर इंजीनियर अरुण वर्मा की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि 18 जनवरी को किसान नोएडा अथॉरिटी दफ्तर में तालाबंदी करने पहुंचे.