EventsFarmer NewsLaw and OrderNationNewsPunjab news

पंजाब में 4 बजे तक ट्रेनों के चक्के जाम

पंजाब में 13 फरवरी से शुरू हुए किसान आंदोलन ने बड़ा रूप ले लिया है। किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले और रबड़ व प्लास्टिक की गोलियों के कारण पंजाब के अन्य किसान संगठन भी भड़क गए हैं। इसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने सुबह 11 से 2 बजे तक पंजाब के सारे टोल प्लाजा फ्री कर दिए हैं।वहीं, भाकियू उगराहां ने दोपहर 12 बजे से 6 जिलों में ट्रेनों रोकी जाएगी।

Comment here

Verified by MonsterInsights