Farmer NewsIndian PoliticsNationNewsPunjab news

किसानों के विरोध के कारण आज ट्रेनों का जाम: अमृतसर-दिल्ली हवाई यात्रा 7 गुना महंगी

पंजाब में 13 फरवरी से शुरू हुआ किसान आंदोलन बड़ा रूप ले चुका है. किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने और रबर व प्लास्टिक की गोलियां चलाए जाने से पंजाब के अन्य किसान संगठन भी आक्रोशित हो गए हैं. इसके चलते किसानों ने आज ट्रेनें रोकने का ऐलान किया है. सड़क और रेल बंद होने के बाद से हवाई किराया 7 गुना तक बढ़ गया है.

आज शाम एक बार फिर किसानों की केंद्र के साथ तीसरे दौर की और आंदोलन शुरू होने के बाद पहली बैठक होने जा रही है. इसमें किसानों के मुद्दों पर चर्चा होगी. लेकिन 13-14 फरवरी को पंजाब के शंभू, खानूरी और डबवाली बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले, रबर और प्लास्टिक की गोलियां आदि फायरिंग से पंजाब के अन्य संगठन नाखुश हैं.

Comment here

Verified by MonsterInsights