Site icon SMZ NEWS

HMD की बड़ी घोषणा, 25 फरवरी को लॉन्च होगा पहला स्मार्टफोन, Nokia का मिट जाएगा वजूद

HMD (Human Mobile Device) Global ने अपने पहले स्मार्टफोन की लॉन्च डेट घोषित कर दी है। Nokia के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी अब HMD के नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस फोन के लॉन्च होते ही Nokia इतिहास के पन्नों में दर्ज हो सकता है। एक समय दुनिया पर राज करने वाली कंपनी Nokia के स्मार्टफोन अब मार्केट में नहीं दिखेंगे। HMD Global ने नोकिया की वेबसाइट और ई-स्टोर की भी रीब्रांडिंग कर दी है।

हालांकि, Nokia ब्रांड बंद नहीं होगा। इस ब्रांड के तहत कम्युनिकेशन नेटवर्क, डेटा और इडंस्ट्री सॉल्यूशन सर्विसेज ऑफर की जाएगी। HMD अपने नाम से पहला स्मार्टफोन इस महीने के आखिर में आयोजित होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में लॉन्च करेगा। ब्रांड ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट भेजना शुरू कर दिया है। HMD का पहला फोन 25 फरवरी को MWC बार्सलोना में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने इन्वाइट में “Something New is coming” मेंशन किया है, जिसका मतलब है “कुछ नया आ रहा है”.

 

Exit mobile version