Indian PoliticsLaw and OrderNationNews

भाना सिद्धू के पक्ष में धरना देने जा रहे किसान नेताओं को मानसा पुलिस ने हिरासत में लिया

किसान भाना सिद्धू की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. इसके मुताबिक किसानों को आज मानसा में सीएम आवास के सामने प्रदर्शन करना था, लेकिन उससे पहले ही मानसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किसान नेताओं को घर पर ही नजरबंद कर दिया है.

संगरूर में प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस ने रुल्दू सिंह, निर्मल सिंह झंडुके, परविंदर सिंह झोटा, गुरसेवक सिंह जव्हारके आदि कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया है. बता दें कि अभी तक कोई भी प्रदर्शनकारी सीएम आवास तक नहीं पहुंचा है. पुलिस ने संगरूर के एंट्री प्वाइंट पर सख्त नाकाबंदी कर दी है और हर चौराहे पर भारी पुलिस तैनात है. संगरूर को मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के बाहर छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसान नेताओं का कहना है कि उनकी मांग है कि भाना सिद्धू को रिहा किया जाए और उनके खिलाफ दर्ज मामले वापस किए जाएं.

आपको बता दें कि इससे पहले संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान को भी नजरबंद किया गया था. अब सांसद मान ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखित शिकायत भेजी है.

Comment here

Verified by MonsterInsights