FeaturedNationNewsWorld Politics

कनाडा और भारत के रिस्तो में आया नया मोड़ |

कनाडा का कहना है कि उसके और भारत के रिश्ते सुधर रहे हैं। कनाडाई मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कनाडा की नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जोडी थॉमस ने कहा कि दोनों देशों के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर तनाव है, जो अब कम हो रहा है।

दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था। वहीं, भारत ने इन आरोपों को खारिज किया है। इंटरव्यू के दौरान NSA थॉमस ने अमेरिका का भी जिक्र किया। अमेरिका ने भी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का हत्या की कोशिश का आरोप भारत पर लगाया है।

 अमेरिका के आरोपों के बाद भारत ने हमारे साथ सहयोग बढ़ाया है।  इंटरव्यू में कनाडा की नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जोडी थॉमस ने कहा- भारत हमारे साथ सहयोग कर रहा है इसलिए दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आ रहा है। हम निज्जर मामले से आगे बढ़ रहे। भारतीय NSA के साथ हुई बातचीत के रिजल्ट पॉजिटिव नजर आ रहे हैं।

Comment here

Verified by MonsterInsights