बिहार में अभी राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. इसको लेकर खूब कयास भी लगाए जा रहे हैं. इन हालातों के बीच अब तस्वीर साफ होती दिख रही है. आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) में दूरी बढ़ गई है और सीएम नीतीश बीजेपी के करीब हो गए हैं. वहीं, बिहार की राजनीति को लेकर शनिवार को एक खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार रविवार की शाम में पटना के राजभवन में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.