Site icon SMZ NEWS

अभिषेक ने मन्नारा के सामने खोली मुनव्वर की पोल, बोले- ‘इसने तो बहुत ट्राई मारी आप पर’

टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. 2 दिन बाद शो को उसका विनर भी मिल जाएगा. लेकिन इससे पहले शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के लिए बिग बॉस एंटरटेनमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बीते एपिसोड में शो में पांचों कंटेस्टेंट्स की जर्नी वीडियो दिखाई गई है, जिसे देख टॉप 5 काफी इमोशनल और खुश हुए हैं. लेकिन इस बीच अभिषेक ने कुछ ऐसी बात बोल दी है, जिसे सुन दर्शक भी हैरान रह गए हैं.

मन्नारा की वीडियो में दिखे मुनव्वर संग फनी मोमेंट्स
दरअसल, बीते एपिसोड में मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी की जर्नी वीडियो दिखाई गई है. इसके लिए पहले मन्नारा को बुलाया गया और फैंस के बीच बिग बॉस ने उन्हें उनकी जर्नी से रूबरू कराया. उनकी वीडियो में मुनव्वर के साथ उनकी दोस्ती को काफी हाइलाइट किया गया. दोनों के कई क्यूट मोमेंट्स की झलक भी देखने को मिली जिसे देख मन्नारा भी काफी खुश नजर आईं. इस वीडियो को देखने को बाद मन्नारा अंदर गईं और अपनी खुशी सबके सामने जाहिर की.

 

 

 

 

Exit mobile version