FoodHEALTHLifestyleNationNewsPunjab news

फूड सप्लाइ विभाग से सामने आया एक बड़ा घोटाला

जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर मनमीत सिंह उर्फ ​​मखानी को विभाग ने चार्जशीट कर दिया है। आरोप है कि विभाग ने उनसे कई बार गेहूं घोटाले से संबंधित रिकार्ड मांगा लेकिन उन्होंने रिकार्ड नहीं भेजा। अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने 18 जनवरी तक आरोप पत्र से संबंधित सभी रिकार्ड जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को भेजने का आदेश जारी किया है. गौर हो कि इंस्पेक्टर मखनी इस समय तरनतारन में ड्यूटी पर हैं।

बता दें कि नीले कार्डों पर गरीबों को सात सौ क्विंटल गेहूं देने के मामले में विभाग ने इंस्पेक्टर मखनी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस संबंध में जब विभाग ने अपने स्तर पर जांच शुरू की तो मखानी के रिकार्ड में कई खामियां सामने आने लगीं। पिछले साल सितंबर में विभाग की विजिलेंस कमेटी ने इंस्पेक्टर मनमीत सिंह मखानी को सभी रिकॉर्ड लेकर चंडीगढ़ मुख्यालय पहुंचने का आदेश दिया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बाद विभाग ने डीएफएससी को सभी रिकॉर्ड जांच के लिए चंडीगढ़ भेजने के आदेश भी दिए, लेकिन विभाग की ओर से दस्तावेज भेजने में काफी देरी हुई। गरीबों को दिए गए सात सौ क्विंटल गेहूं के घोटाले में अधिकारियों ने भी लापरवाही बरती। इसके बावजूद सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत किशोर लगातार मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर इस घोटाले की जानकारी दे रहे थे.

Comment here

Verified by MonsterInsights