NationNewsReligious News

अयोध्या नगरी पहुंचे टीवी के राम- सीता और लक्ष्मण, भव्य अंदाज में हुआ स्वागत ॥

22 जनवरी को देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है. इस दिन अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हैं, जिसके लिए सभी देशवासी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके लिए जोरो-शोरे से तैयारियां चल रही है. इस दिन के लिए बड़े नामों के न्यौता भी भेजा गया है. इस बीच प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही टीवी के राम-सीता और लक्ष्मण अयोध्या नगरी पहुंच गए हैं.

अयोध्या पहुंचे टीवी के राम-सीता और लक्ष्मण
जी हां, टीवी सीरियल रामायण में श्रीराम के किरदार में नजर आए अरुण गोविल, माता सीता के किरदार में नजर आईं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण के रोल में दिखें सुनील लहरी ने राम नगरी अयोध्या में प्रस्थान कर लिया है. इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस वीडियो में सीता मां यानी दीपिका लाल साड़ी पहन, माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं. तो वहीं, राम-लक्ष्मण यानी अरुण गोविल और सुनील लहरी भी पीले कुर्ते पजामें में नजर आ रहे हैं.

Comment here

Verified by MonsterInsights