Site icon SMZ NEWS

चहारदीवारी के अंदर मिला युवक का शव, नशे की लगी थी लत

नालंदा के कतरीसराय मोड़ के समीप एक युवक की लाश मिली है। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली मौके पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। कतरीसराय थाना अध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि राकेश कुमार के पिता गंगा पासवान ने बताया कि उनका बेटा नशे का इंजेक्शन लेता था। काफी समझाने बुझाने के बावजूद भी उसकी आदत में सुधार नहीं हो रहा था। बीती शाम भी उसे नशे का इंजेक्शन लेते हुए देखा गया था। संभवतः नशे की ओवरडोज के कारण ही उसकी मौत हुई है। शव एक चाहरदीवारी के अंदर पड़ा हुआ था। जिस पर आसपास के ग्रामीणों की नजर पड़ी और घटना का खुलासा हुआ।

पुलिस जांच में जुटी
वहीं, युवक के शरीर पर किसी तरह के भी चोट या जख्म के निशान नहीं है। घटनास्थल पर तकनीकी एवं अन्य पहलुओं के जांच के लिए एफएसएल की टीम को पटना से बुलाया गया है। ताकि घटना के अन्य तकनीकी पहलुओं पर बारीकी से अनुसंधान किया जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Exit mobile version