Site icon SMZ NEWS

पंजाब में घनी धुंध का असर हर तरफ है लोग बेबस

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शनिवार सुबह की शुरुआत घनी धुंध के साथ हुई। इससे विजिबिलिटी 25 से 50 मीटर तक रही। वहीं ट्रेनों और फ्लाइट पर भी असर पड़ा है। 4 ट्रेनों के साथ 6 फ्लाइट लेट हुई हैं। बीते कल ही मौसम विभाग ने धुंध व शीतलहर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। दोनों राज्यों में करीब 10 सालों के बाद धुंध व शीतलहर के ऐसे हालात पैदा हुए हैं।

रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। चंडीगढ़ में हालात आम लोगों से ले कर जो सड़क पर आवाजाही भी थप पद गयी है लोग घर से निकलन नहीं चाहते है। दुकाने भी लेट खुल रही है और बिज़नेस को भी काफी नुकसान हो रहा है।

Exit mobile version