Site icon SMZ NEWS

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए लाई जा रही है 3610 किलोग्राम की अगरबत्ती, 50 किलोमीटर तक फैलेगी खुशबू

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक ट्रेलर पर लादकर गुजरात से अयोध्या ले जाई जा रही 3610 किलोग्राम वजनी अगरबत्ती का मार्ग में जगह जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है । 108 फुट लंबी इस अगरबत्ती को लेकर यह ट्रेलर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के रास्ते भरतपुर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारों के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। गुजरात में तैयार की गई इस अगरवत्ती को बनाने में छह महीने लगे।

यह अगरबत्ती करीब डेढ़ महीने तक जलेगी और 50 किलोमीटर के इलाके में खुशबू फैलाएगी। इस अगरबत्ती की चौड़ाई करीब साढ़े तीन फुट है। अगरबत्ती का निर्माण करने वाले गुजरात निवासी बिहा भरबाड़ ने बताया कि अगरबत्ती को देसी गाय के गोबर घी धूप सामग्री सहित अनेक प्रकार की जड़ी-बूटियां मिलाकर बनाया गया है.

Exit mobile version