मौसम विभाग ने आज (9 जनवरी) को उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
देश के कई राज्यों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे के चलते आम जनता की परेशानियां बढ़ गई हैं. ट्रेनों की रफ्तार सुस्त हो गई है. कोहरे का असर उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी मंगलवार (9 जनवरी 2024) से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी का कहना है कि राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है. यहां आज सुबह हल्का कोहरा रहेगा. दिल्ली में IGI एयरपोर्ट पर कोहरे का असर देखने को मिला, जिसके चलते 47 उड़ानें लेट हुईं.
Comment here