Crime newsFeaturedIndian PoliticsLaw and OrderNationNews

कितना है डीपफेक का खतरा, इस पर होगी पूरी चर्चा

देश में डीपफेक के बढ़ते खतरे और साइबर क्राइम की मुश्किलों के बीच देशभर के अलग-अलग राज्यों के डीजीपी और आईजी का सम्मेलन 5-7 जनवरी को जयपुर में हो रहा है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी शामिल हो रहे हैं। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद और उभरते तकनीक के बीच डीपफेक के खतरे को लेकर भी चर्चा होगी।

रविवार तक चलने वाले इस सम्मेलन में भारतीय न्याय संहिता या यो कहें कि नए अपराध कानून का लागू करने को लेकर रोडमैप को लेकर चर्चा होगी। सम्मेलन में साइबर क्राइम, पुलिसिंग तकनीक, आतंकवाद से लड़ने की चुनौतियां, नक्सलवाद, जेल सुधार जैसे मुद्दों पर भी बात होगी।

Comment here

Verified by MonsterInsights