टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली के दुनिया में फैंस यूं ही नहीं दीवाने हैं. विराट के अंदाज और उनकी धांसू बैटिंग सभी को मुरीद कर देती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. विराट ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डीन एल्गर को यादगार विदाई दी. दरअसल, एल्गर अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं. जब दूसरी पारी में एल्गर का विकेट गिरा तो विराट ने उन्हें यादगार विदाई दी. रन मशीन का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है. कई बार विराट कोहली मैदान में काफी आक्रामक नजर आते हैं. लेकिन उनका विरोधी टीमों के खिलाड़ियों के प्रति प्रेम भाव सभी को आकर्षित करता है.
दूसरी पारी के दौरान मुकेश कुमार की एक शानदार गेंद पर डीन एल्गर मात खा गए और कैच सीधा विराट कोहली के हाथों में गया. विराट ने न ही इस विकेट का खुद जश्न मनाया और बाकी सभी को भी झुककर एल्गर को विदाई देने का इशारा किया. जिसके बाद टीम के कुछ खिलाड़ियों ने एल्गर को बधाई दी .
Comment here