भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर इन दिनों खबरों का बाजार गर्म है। हाल ही में हार्दिक गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज पहुंचे । यहां पहुंचने के बाद उनका जिस तरह गाजे-बाजे के साथ स्वागत हुआ उससे देखकर वह खुद भी हैरान थे।
जामनगर के रिलायंस इंडस्ट्रीज के मेन गेट पर जैसे ही हार्दिक पहुंचे वहां पहले से मौजूद घुड़सवारों ने उनके लिए ड्रिल मार्च किया। गेट के पास आते ही सबसे पहले हार्दिक की कार रुकती है और इसके बाद घुड़सवार उन्हें एस्कॉर्ट करते हुए अंदर लेकर जाते हैं। हार्दिक के राजशाही ठाठ-बाट से हुए इस स्वागत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
मुंबई की कप्तानी मिलते ही बदल गया हार्दिक पंड्या मानो “साब बन गया” , राजशाही ठाठ बाट से हुआ स्वागत

Related tags :
Comment here