BlogNationNews

किस देश में कितने प्रतिशत लोग करते है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ?

दुनिया भर में करोड़ों ग्राहक सालाना अरबों डॉलर के सामान की खरीद के लिए अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग करते हैं. भारत में भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. अगर आपको लगता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भारत में होता है, तो आप बिल्कुल गलत हैं. दरअसल, वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) के मुताबिक, कनाडा में लोग सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने दुनियाभर की उन देशों की लिस्ट जारी की है, जहां आबादी का बड़ा हिस्सा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है. इस लिस्ट में कनाडा, इजरायल, आइसलैंड, हांगकांग, जापान, स्विट्जरलैंड, दक्षिण कोरिया, नॉर्वे, संयुक्त राज्य अमेरिका और फिनलैंड जैसे देश शामिल हैं।
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले टॉप-10 देश (जनसंख्या का प्रतिशत)
♦️कनाडा – 82.74 फीसदी
♦️इजरायल – 79.05 फीसदी
♦️आइसलैंड – 74 फीसदी
♦️हांगकांग – 71.63 फीसदी
♦️जापान – 69.66 फीसदी
♦️स्विट्जरलैंड – 69.21 फीसदी
♦️दक्षिण कोरिया – 68.44 फीसदी
♦️नॉर्वे – 66.74 फीसदी
♦️यूएसए – 66.7 फीसदी
♦️फिनलैंड – 65.29 फीसदी
41वें पायदान पर है भारत….
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने में भारत 41वें पायदान पर है. भारत की कुल आबादी का सिर्फ 4.62 फीसदी लोग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं.

 

 

Comment here

Verified by MonsterInsights