BlogNationNewsReligious News

राम के ससुराल कहे जाने वाले मिथिला से अयोध्या के राम मंदिर के लिए क्या-क्या आ रहा है ?

अयोध्या में मिथिला से पहुंचाया जाएगा पाग, पान और मखान अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान श्रीराम की ससुराल कहे जाने वाले मिथिला से पाग, पान और मखाना तथा सोने से बना धनुष-बाण पहुंचाया जाएगा। इन उपहारों की व्यवस्था पटना का प्रसिद्ध महावीर मंदिर करेगा।
महावीर मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव एवं भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी किशोर कुणाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भगवान राम अर्से बाद अपने घर वापस आ रहे हैं। इस शुभ अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये वह खुद महावीर मंदिर की तरफ से आगामी 15 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और भगवान को मिथिला की परम्परा के मुताबिक नजराने के तौर पर पाग और पर्याप्त मात्रा में पान तथा मखाना भेंट करेंगे।उन्होंने बताया कि मान्यता के अनुसार मिथिला में ही भगवान राम द्वारा धनुष तोड़े जाने के बाद उनका विवाह माता सीता से हुआ। इसके मद्देनजर महावीर मंदिर प्रबंधन ने रामलला को सोने से बना धनुष और बाण भी भेंट करने का फैसला किया है
जो 15 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्रबंधकों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि सोने के इस धनुष-बाण का निर्माण तमिलनाडु की एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है। शास्त्रों के अनुसार, राम की पत्नी माता सीता मिथिला की थीं.

Comment here

Verified by MonsterInsights