हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री किया जाना गलत बताया है।
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का विवाद बढ़ता जा रहा है। भाजपा नेताओं ने उनको घेरना शुरू कर दिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज भी इस विवाद में कुद गए हैं। इस विवाद पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सांसद कल्याण बनर्जी ने जिस प्रकार से देश के उपराष्ट्रपति का मज़ाक उड़ाया है उसके लिए उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए और उन्हें किसी चिड़ियाघर में भर्ती करा देना चाहिए।
बता दें कि अनिल विज अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं और केंद्र की राजनीति पर भी लगातार उनके बयान आते रहते हैं। बुधवार को उन्होंने मीडिया के सामने सांसद बनर्जी द्वारा मिमिक्री करने को गलत ठहराया है।
TMC सांसद के मिमिक्री विवाद पर भड़के अनिल विज

Related tags :
Comment here