Indian PoliticsLaw and OrderNationNews

संसद सुरक्षा चूक की घटना पर बोले संजय राउत

संसद सुरक्षा चूक की घटना पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “सरकार तो मुंह बंद करके बैठी है… 22 साल पहले इससे भी भयंकर हादसा हुआ था और हमको कहा गया था कि ये नया सदन फुल प्रूफ सिक्योरिटी से लैस है…कल हमने क्या देखा…2-4 लड़के अंदर घुस गए…महंगाई और बेरोजगारी के बारे में नारे लगाते हुए अंदर चले गए…यह ठीक नहीं है…देश के युवाओं की दिशा बदल रही है, वो निराश हैं…इसके लिए सरकार जिम्मेदार है…लेकिन सरकार सभी राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह में व्यस्त है…देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है और यह कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.”
संसद में क्या हुआ था?
दरअसल, बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान अचानक सदन में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अचानक दर्शक दीर्घा से 2 युवक सदन में कूद पड़े और इनमें से एक युवक ने सीटों पर कूदते हुए आगे की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया. उस समय सदन में मौजूद सांसदों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने जूते से कुछ निकालने का प्रयास किया. सांसदों ने दोनों को पकड़कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया. लोकसभा की सुरक्षा में चूक की यह बड़ी घटना उसी दिन हुई है जब देश भारत के लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद भवन पर 13 दिसंबर, 2001 को हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर इस भयावह हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को याद कर रहा था.

 

 

 

Comment here

Verified by MonsterInsights