Site icon SMZ NEWS

PM मोदी को चुनौती देने वाराणसी जाएंगे नीतीश कुमार

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों को अपनी कमर कसते देखा जा रहा है. इसी क्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार वाराणसी में चुनाव प्रचार करने आने वाले हैं. एनडीए गठबंधन को हराने के लिए देश की तमाम विपक्षी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि जनता दल (युनाइटेड) के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार यूपी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

वाराणसी लोकसभा सीट पर बीते दो लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनते देखे गए हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्हें इंडिया गठबंधन का पीएम चेहरा बताए जाने की उम्मीद की जा रही है. इसी बीच खबर मिल रही है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज वाराणसी से करने जा रहे हैं.

Exit mobile version