Uncategorized

300 करोड़ तक पहुँच गई एनिमल फिल्म

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी धमाल मचा रही है. रणबीर कपूर की फिल्म ने 5 दिनों में अब तक दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में भी फिल्म 300 करोड़ रुपए के क्लब में शामिन होने के करीब पहुंच गई है.

‘एनिमल’ को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और फिल्म हर दिन करोड़ों में नोट कमा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जहां ‘एनिमल’ ने 5वें दिन 37.47 करोड़ रुपए का कारोबार किया था तो वहीं अब छठे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन भी अब तक 10.82 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 293.78 करोड़ हो गया है.

Day 1  ₹ 63.8 करोड़
Day 2  ₹ 66.27 करोड़
Day 3  ₹ 71.46 करोड़
Day 4  ₹ 43.96 करोड़
Day 5 ₹ 37.47 करोड़
Day 6  ₹ 15.67 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)*
कुल ₹ 298.63 Cr

Comment here

Verified by MonsterInsights