इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी से जुड़ी याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी.ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट एक साथ सुनवाई कर रहा है. इनमें से तीन याचिकाएं 1991 में वाराणसी की अदालत में दाखिल किए गए केस की पोषणीयता से जुड़ी हुई हैं. जबकि दो अर्जियां ASI के सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ हैं.
साल 1991 के मुकदमे में विवादित परिसर हिंदुओं को सौंप जाने और वहां पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने की मांग की गई थी. यह मुकदमा साल 1991 में वाराणसी की अदालत में दाखिल किया गया था.
हाईकोर्ट को मुख्य रूप से यही तय करना है कि वाराणसी की अदालत इस मुकदमे को सुन सकती है या नहीं. पिछली सुनवाई पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के वकील ने कोर्ट से समय मांगा था. मस्जिद पक्ष के सीनियर एडवोकेट सैयद फरमान अहमद नकवी ने मोहलत मांगी थी. अदालत ने पिछली सुनवाई में मुस्लिम पक्ष की आपत्ति को खारिज कर दिया था.
Comment here