Site icon SMZ NEWS

मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी वार्ड में ऑटो से ले कर जाना पड़ा मरीज

अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में तैनात स्टाफ की लापरवाही लगातार सामने आ रही हैं। 29 नवंबर देर शाम को गंभीर हालत में मरीज को लेकर पहुंचे तीमारदारों को इमरजेंसी के गेट पर स्ट्रेचर नहीं मिली, तो तीमारदार मरीज को ऑटो में बिठाकर सीधे इमरजेंसी में लेकर पहुंच गए। हालांकि इस बीच तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने का काफी प्रयास किया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कुछ लोग एक मरीज को गंभीर हालत में उपचार को जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। मरीज को ऑटो से इमरजेंसी के अंदर ले जाने के लिए कहीं भी स्ट्रेचर नहीं मिली। इस पर मरीज को लेकर पहुंचे तीमारदार बेहद परेशान हो गए। उन्होंने वहां तैनात स्टाफ से स्ट्रेचर दिलाने के लिए मदद मांगी।

आरोप है कि इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने स्ट्रेचर दिलाने में टालमटोल कर दिया। उधर मरीज की हालत नाजुक देखते हुए तीमारदार ट्रॉमा सेंटर के गेट से इमरजेंसी जाने के लिए मरीज को लेकर ऑटो समेत जा घुसे ।

Exit mobile version