राजस्थान विधानसभा चुनाव में सुस्त वोटिंग से शुरुआत होने के बाद अब अचानक मतदान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 9 बजे तक जहां सूबे में 9.77 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं अब 11 बजे तक राज्य की 24.74 फीसदी जनता ने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. सबसे ज्यादा वोटिंग अब तक धोलपुर में हुई है. यहां 30.25 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं
कन्हैयालाल के बेटों ने किया मतदान, तिलक लगाकर पहुंचे पोलिंग बूथ
राजस्थान के चर्चित उदयपुर हत्याकांड के पीड़ित कन्हैयालाल साहू का जिक्र चुनावी सभाओं में भी जमकर हुआ. कन्हैयालाल साहू के दोनों बेटों ने भी उदयपुर में वोटिंग की. उनके बेटे यश और तरुण माथे पर तिलक लगाकर पोलिंग बूथ पहुंचे.
Comment here