NationNews

लुधियाना स्टेशन के नजदीक हुई एक बड़ी लापरवाही

लुधियाना रेलवे स्टेशन से करीब 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर SPS अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक पर नशे में धुत ड्राइवर ने ट्रक चढ़ दिया। ग्यासपुरा फाटक से गलत साइड दाखिल होकर करीब आधा घंटा 1 किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर ही ट्रक चलाया। इसके बाद रणजीत नगर के पास पहुंच ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

इस बीच ढंडारी रेलवे स्टेशन से लुधियाना की ओर चली ट्रेन गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस ट्रक से कुछ ही दूरी पर थी। ट्रैन बस ग्यासपुरा फाटक से कुछ ही दूरी पर थी की किसी ने रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पर ट्रक खड़े होने दी। सूचना मिलने के बाद लोको पायलेट को सूचित किया लोको पायलेट ने ट्रैन की स्पीड को जैसे तैसे कण्ट्रोल किया और ट्रक से कुछ ही दूरी पर ट्रैन रुक गयी और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।

Comment here

Verified by MonsterInsights