Site icon SMZ NEWS

आज रात भी टूटी उम्मीदें, ऑगर मशीन बार-बार दे रही धोखा

उत्तराखंड की सुरंग में फंसे मजदूरों को आज की रात भी अंदर ही गुजारनी पड़ी . ऑगर मशीन ठीक न होने के वजह से ड्रिलिंग का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. सुरंग के मलबे में निकासी पाइप को डालने का काम कर रही ऑगर मशीन में फिर खराबी आ गई है, जिसे ठीक करने के लिए इंजीनियर पूरी क्षमता के साथ जुटे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक हाई लेवल मीटिंग में ये तय किया गया है कि अगर आज ऑगर मशीन ठीक नहीं होती है या ठीक होने के बाद उसमें फिर से खराबी आ जाती है तो आधुनिक इक्विपमेंट के जरिए manual ड्रिलिंग की भी मदद ली जा सकती है. इसके लिए बचाव अभियान में लगे एक्सपर्टों ने वैकल्पिक प्लान तैयार कर रखा है.

हालांकि इस वैकल्पिक प्लान पर आज सुबह ही काम शुरू हो सकता है. तब तक अधिकारी मशीन के ठीक होने का इंतजार करेंगे. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मेंबर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सैयद अता हसनैन ने बचाव कार्यों की प्रगति के बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अड़चनों की वजह से गुरुवार को ड्रिलिंग’ का काम रोक दिया

Exit mobile version