इस्राइल हमास के आतंकी ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है। इसी बीच IDF की तरफ से जारी वीडियो में दावा किया गया है कि हमास के रॉकेट लैब के तौर पर मस्जिद का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस्राइल की सेना इससे पहले अस्पतालों के भीतर सुरंग और आतंकी ठिकानों के दावे भी कर चुकी है। खबरों के अनुसार, इस्राइल और हमास चार दिनों के युद्धविराम समझौते पर सहमत हुए हैं। इस दौरान हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा। हालांकि, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ किया है कि युद्धविराम का मतलब हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बंद किया जाना नहीं है।
‘आस्था का केंद्र मस्जिद अब आतंकी ठिकाने में बदली’
पिछले 47 दिनों से जारी टकराव के बीच आईडीएफ ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी किया है। मस्जिद की वीडियो के साथ लिखे बयान में सेना ने कहा है कि मस्जिद जैसी पवित्र जगहों का इस्तेमाल आतंकी ठिकाने के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। हमास इस मस्जिद का इस्तेमाल हथियारों को छिपाने के लिए करता है।
Comment here