CricketSports

भारत के लिए फिर अनलकी साबित हुए रिचर्ड कैटलब्रो

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे विश्व कप 2023 का खिताब जीत लिया है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 240 रन पर सिमट गई। जवाब में एक वक्त भारत ने 47 रन पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने शानदार साझेदारी कर मैच को भारत के हाथ से निकाल लिया। टीम इंडिया को मैच में वापसी के लिए विकेट की जरूरत थी। 28वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद सीधे जाकर लाबुशेन के पैड पर लगी। बुमराह समेत तमाम फील्डर्स और विकेटकीपर केएल राहुल ने अपील की, लेकिन अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो ने उसे नकार दिया।

राहुल को विश्वास था कि लाबुशेन आउट थे। उन दोनों ने कप्तान रोहित से डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का इस्तेमाल करने कहा और रोहित ने कोई देरी नहीं की। उस वक्त स्टेडियम में मौजूद 1.30 लाख फैंस और करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें उस डीआरएस पर टिकी हुई थीं। अगर वह विकेट टीम इंडिया को मिल जाता तो भारत मैच में वापसी कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Comment here

Verified by MonsterInsights