TechnologyWorld

एलन मस्क पर लगे यहूदियों के खिलाफ नफरत बढ़ाने के आरोप

 

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर एलन मस्क की उस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है, जिसमें मस्क ने यहूदी विरोधी सिद्धांत को साजिश माना था। व्हाइट हाउस ने कहा कि एलन मस्क यहूदी विरोधी नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने कहा कि घृणित झूठ को दोहराना पूरी तरह अस्वीकार्य है।
व्हाइट हाउस ने की आलोचना
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा ‘हम इस यहूदी विरोध और नस्लवादी नफरत को बढ़ावा देने की कड़ी निंदा करते हैं। यह हमारे अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ है। बेट्स ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी लोगों को नफरत के खिलाफ एकजुट करें और जो भी अपने अमेरिकी साथियों की प्रतिष्ठा पर हमला करे या हमारे समुदाय की सुरक्षा से समझौता करे, उसके खिलाफ बोलें।’ बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसमें एक अन्य पोस्ट पर मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘तुमने असली सच्चाई कही है।’

Comment here

Verified by MonsterInsights