Indian PoliticsNationNews

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से होगा शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) 28 नवंबर से शुरू होगा. ये सत्र 28 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. इस संबंध में आज अयोध्या (Ayodhya) में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) बुलाई गई है. जिसकी अध्यक्षता सीएम योगी करेंगे. इस बैठक में शीतकालीन सत्र को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ आज 9 नवंबर को अयोध्या में मौजूद रहेंगे, इस दौरान वो 11 नवंबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव की तैयारियों की जायजा लेंगे. सीएम योगी सुबह रामकथा पार्क पहुंचेंगे, जहां वो अपने मंत्रिमंडल के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद रामलला के भी दर्शन करेंगे. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक करेंगे, जिसमें शीतकालीन सत्र को बुलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी.

Comment here

Verified by MonsterInsights