NationNews

लखनऊ में डायल 112 की महिला कर्मचारियों का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश में इमरजेंसी नंबर डायल 112 सर्विस में संविदा पर तैनात महिला कर्मचारियों ने लखनऊ में आज विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जब महिला कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए सीएम आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और हिरासत में ले लिया. इस दौरान महिला कर्मियों और पुलिस के बीच काफी खींचतान भी देखने को मिली.

यूपी की डायल 112 में तैनात करीब छह सौ महिला कर्मचारियों ने सोमवार से ही वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से कई जिलों में डायल 112 की सेवाएं भी बाधित हो गईं. इसके अलावा ये नियुक्ति पत्र भी दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं थी. देर रात तक महिला कर्मियों का धरना जारी रहा. इसके बाद वहां पीएसी को तैनात कर दिया गया था.

Comment here

Verified by MonsterInsights