मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव पर नोएडा की रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है। एल्विश का ताल्लुक हरियाणा से है और उस पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है लेकिन एल्विश यादव को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। दरअसल बीते दिनों एल्विश यादव को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पर एक कार्यक्रम में देखा गया था। अब एल्विश यादव के नशे की तस्करी में फंसने का आरोप लगने के बाद विपक्षी पार्टियां सीएम शिंदे और राज्य सरकार को निशाने पर ले रही हैं।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा है कि ‘देश का सबसे बड़ा ड्रग माफिया, जो सांप और जहर बेचता है और रेव पार्टियां कराता है। वह (एल्विश यादव) सीएम के घर आता है, वहां उसका स्वागत होता है और वह भगवान गणेश की आरती करता है। क्या ड्रग तस्करी के तार महाराष्ट्र में सरकार से भी जुड़े हैं? क्या सीएम को यह खुफिया जानकारी नहीं थी कि उनके आवास पर कौन आ रहा है? देश यह जानना चाहता है क्योंकि नशे का यह मामला देश से जुड़ा हुआ है।’
एल्विश यादव की वजह से गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति! यूट्यूबर के सीएम आवास आने पर भड़के संजय राउत

Related tags :
Comment here