FoodNationNews

स्टेडियम में खाने पीने की चीजें खरीदने से पहले सौ बार सोचे…. पानी की बोतल 100 रूपए , समोसा 35 रूपए, भेलपुरी 80 रूपए , कॉफी 100 रू

विश्व कप में चाहे किसी भी देश का मुकाबला हो भारतीय फैंस भारत की जर्सी पहने हुए स्टेडियम में नजर आ ही जाते हैं। ऐसे में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्रिकेट फैंस कुछ चीजों से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल, वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में मौजूद फूड स्टॉल पर हो रही मनमानी से क्रिकेट फैंस बेहद निराश हैं। फूड स्टॉल पर 20 रुपये लीटर वाली पानी की बोतल 100 रुपये की दी जा रही है। जिस वजह से क्रिकेट फैंस बेहद गुस्से में हैं। 20 की बोतल 100 रुपये पर बेचने पर लगातार फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बीसीसीआई, आईसीसी और क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजकों को टैग करते हुए एक फैन ने सवाल किया कि बात यह नहीं है कि 20 की बोतल 100 में मिल रही है फर्क तो बस इस बात का है कि 20 की बोतल 100 में बेचने की अनुमति इन्हें किसने दी?मीडिया रिपोर्ट की मानें तो स्टेडियम में खाने-पीने की चीज काफी महंगी है।

 

Comment here

Verified by MonsterInsights