Indian PoliticsLudhiana NewsNewsPunjab news

लुधियाना में खुली बहस: सीएम मान ने सजाया मंच, अकाली दल ने किया इनकार

1 नवंबर को लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) में मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से आयोजित की जा रही खुली बहस के लिए सरकार ने मंच तैयार कर दिया है लेकिन मंगलवार शाम तक कांग्रेस, भाजपा और शिअद ने बहस के लिए तय किए नियमों, स्थान, प्रबंध, संचालन और एजेंडे की कमी का आरोप लगाते हुए इसे निरर्थक करार दिया है।
अकाली दल ने इस बहस को बेफिजूल करार देते हुए हिस्सा लेने से इन्कार कर दिया है। कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप बाजवा ने कहा कि वह हिस्सा लेने को तैयार हैं लेकिन सरकार की तरफ से उनके पास कोई न्योता नहीं आया। पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि वह बहस में शामिल होने का पहले ही एलान कर चुके हैं। हालांकि इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने जो मांगें रखीं थीं, वे अब तक मानी नहीं गईं हैं। उधर, आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को एक नवंबर को बहस में हिस्सा लेने की फिर से अपील की है।

Comment here

Verified by MonsterInsights