NationNews

लोको पायलट ने गलती से पार किया रेड सिग्नल, हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14 हुआ

आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में हुए रेल हादसे में अब तक मृतकों का आंकड़ा 14 तक पहुंच गया है। वालटेयर डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर सौरभ प्रसाद ने बताया है कि विशाखापत्तनम-रायगढ़ ट्रेन के लोको पायलट ने गलती से रेड सिग्नल पार किया था, जिसकी गलती की वजह से ट्रेन विशाखापत्तनम-पालासा ट्रेन से टकरा गई थी। विशाखापत्तनम-पलासा भी उसी ट्रैक पर थी, जिस पर विशाखापत्तनम रायगढ़ ट्रेन थी। सौरभ प्रसाद ने बताया को दोनों ट्रेनों में कवच सिस्टम मौजूद नहीं था।

पूर्वी तटीय रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है। अब ट्रैक पर रेल संचालन बहाली पर फोकस किया जा रहा है। हादसे की वजह से फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों और ट्रेनों का इंतजाम किया गया है। हादसे की वजह से अब तक कुल 18 ट्रेनें रद्द हुई हैं और 22 ट्रेनों का रूट बदला गया है। हम कोशिश कर रहे हैं कि शाम चार बजे तक प्रभावित रूट पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो सके।

Comment here

Verified by MonsterInsights