उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वायु गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में है. इनमें दिल्ली से सटे जिलों में हालात और भी खराब हैं. यहां लोगों का सांस लेना खतरनाक होता जा रहा है. प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिल रहा है. सर्द मौसम की शुरुआत के साथ प्रदूषण में और इजाफा देखा जा रहा है. इसके आने वाले दिनों में और बदतर होने का अनुमान है. शनिवार (28 अक्टूबर) को भी नोएडा, गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में रहा.
सफर-इंडिया (SAFAR-India) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शनिवार को समग्र वायु गुणवत्ता 286 एक्यूआई (AQI) के साथ खराब श्रेणी में रहा तो वहीं नोएडा में वायु गुणवत्ता 255 एक्यूआई के साथ खराब श्रेणी में दर्ज की गई. यूपी के गाजियाबाद में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. यहां लोनी में एक्यूआई लगातार रेड जोन में बना हुआ है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, शनिवार को लोनी का एक्यूआई 379 दर्ज किया गया. जोकि बेहद खराब श्रेणी में आता है.