NationNewsWorld

गाजावासियों को दक्षिण में भेजने के बाद अब वहीं बम बरसा रहा है इजरायल

इजरायल और हमास के बीच बीते 19 दिनों से जंग जारी है. 7 अक्टूबर को हमास ने अचानक इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें सैकड़ों इजरायली नागरिक मारे गए. इस हमले के बाद इजरायली सेना ने हमास को मिटाने की कसम खाई है. ऐसे में इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रहा है, जिसमें हजारों फलस्तीनी मारे गए हैं.

जवाबी कार्रवाई के दौरान इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी के लोगों को दक्षिण की तरफ जाने के लिए कहा था हालांकि अब दक्षिण की ओर जा चुके फलस्तीनी भी सुरक्षित नहीं हैं. इजरायल अब दक्षिण गाजा पर भी हमले कर रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, गाजावासियों को दक्षिण की ओर जाने के लिए कहने के बाद से, इजरायली सेना (आईडीएफ) ने पूरे क्षेत्र में ठिकानों पर बमबारी जारी रखी है, जिसमें अज्ञात संख्या में नागरिक मारे गए हैं.

Comment here

Verified by MonsterInsights