CricketNewsSports

एक हार और सेमीफाइनल के दरवाजे बंद, बेहद मुश्किल है अब पाकिस्तान की राह; तीन दिग्गज टीमों से बाकी है टक्कर

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है.वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जिन चार टीमों की सबसे ज्यादा चर्ची थी, उनमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था. पाकिस्तान टीम ने उम्मीदों के अनुरूप शुरुआत भी की और अपने शुरुआती दोनों मुकाबले दमदार अंदाज में जीते लेकिन अब पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर है. बैक टू बैक तीन हार के बाद उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है.

पाकिस्तान ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपने पांच में से दो मैच जीते हैं और तीन में उसे करारी हार मिली है. उसे जिन दो मुकाबलों में जीत मिली है, वह श्रीलंका और नीदरलैंड्स के खिलाफ थे. यानी पाक टीम इस टूर्नामेंट में कमजोर टीमों को ही हरा पाई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के सामने उसने समर्पण कर दिया था और फिर अफगानिस्तान ने भी उसे धूल चटा दी. फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में वह पांचवें पायदान पर है और आने वाले मैचों में उसकी स्थिति में सुधार की गुंजाइश न के बराबर है.

Comment here

Verified by MonsterInsights