Site icon SMZ NEWS

महिला ने चुपके से बेच दी परिवार की 100 करोड़ की संपत्ति

मुंबई पुलिस ने 58 वर्ष की एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने भाइयों के साथ मिलकर करीब 100 करोड़ रुपये की एक ऐसी जमीन बेच दी जिसमें उसके चचेरे भाइयों का भी बराबर का हिस्सा था. उसे मैसूर (कर्नाटक) के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. महिला की पहचान आबिदा जफर स्माइली के तौर पर हुई है. उसे मुंबई पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार किया है.

करीब दो एकड़ की जिस जमीन को उसने बेचा है वह मुंबई सेंट्रल की प्राइम लोकेशन परेल में स्थित है. इसमें उसके चचेरे भाई-बहनों का बराबर का हिस्सा था, लेकिन उन्हें सूचित किए बगैर उसने जमीन को डेवलपर को बेच दिया है. महिला कर्नाटक के ही मैसूर की मूल निवासी है. पिछले हफ्ते उसकी गिरफ्तारी के बाद 47वीं मेट्रोपोलिटन न्यायालय में पेश कर उसे हिरासत में लिया गया है जहां उससे लगातार पूछताछ हो रही है.

Exit mobile version