Site icon SMZ NEWS

फेस्टिवल सीजन में रेलवे कर्मचारियों को मिला शानदार तोहफा!

दशहरा (Dussehra 2023) और दिवाली (Diwali 2023) के मौके पर रेलवे बोर्ड ने अपने लाखों कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके बाद यह 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है. यह दरें 1 जुलाई 2023 से लागू हो चुकी हैं. 23 अक्टूबर, 2023 को रेलवे बोर्ड (Railway Board) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ऑल इंडिया रेलवे एंड प्रोडक्शन यूनिट्स के जनरल मैनेजर और मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि अब डीए को 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी (Railway Board DA Hike) कर दिया जाएगा.

रेलवे बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में यह भी जानकारी दी है कि जुलाई 2023 से लेकर अब तक का एरियर कर्मचारियों को दिया जाएगा. यह एरियर अगले महीने की सैलरी के साथ ही क्रेडिट होगा. ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा जुलाई 2023 से ही कर्मचारियों का डीए (DA Hike) लंबित था. ऐसे में यह मिलना कर्मचारियों को अधिकार था. अब कर्मचारियों को उनका अधिकार मिल रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के इस फैसले के बाद रेलवे कर्मचारी संघों ने इस फैसले का स्वागत किया है.

 

Exit mobile version