इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब 15 दिन हो चुके हैं। दोनों ही ओर से जारी हमलों में अब तक पांच 5,537 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस्राइल में हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 1400 से ज्यादा है। उधर, गाजा पट्टी में हुई बमबारी में 4,137 से अधिक की मौत हो चुकी है। गौरतलब है, आतंकी संगठन हमास ने इस्राइल पर सात अक्तूबर को सुबह अचानक हमले कर दिया था। इसके बाद दोनों के बीच संघर्ष जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मानवीय सहायता से लदे ट्रक शनिवार को गाजा पट्टी के रफा क्रॉसिंग में प्रवेश करने लगे। दवा और भोजन लेकर 20 सहायता ट्रक गाजा पहुंचे हैं।
गाजा से मिस्र जाने के लिए रफा बॉर्डर खोल दिया गया है। बता दें, मानवीय सहायत के लिए यह फैसला लिया गया है।
विदेशियों के गाजा छोड़ने के लिए खुला रफा बॉर्डर,दवा और भोजन लेकर 20 सहायता ट्रक पहुंचे
Related tags :
Comment here