NationNewsWeather

दिल्लीवासियों पर प्रदूषण की मार, आसमान में छाई धुंध

राजधानी दिल्ली में हवाओं की दिशा और मौसम के बदलने के साथ वायु गुणवत्ता खराब होने लगी है। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 195 दर्ज किया गया, जोकि मध्यम श्रेणी है। वहीं, बृहस्पतिवार के मुकाबले एक दिन में 74 सूचकांक की वृद्धि हुई। वहीं, 16 इलाकों में हवा खराब श्रेणी और 15 इलाकों में मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। इसके साथ ही एनसीआर में फरीदाबाद का सर्वाधिक सूचकांक दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के मुताबिक हवा की दिशा बदलने के साथ ही पराली का धुआं दिल्ली में पहुंचने लगेगा इससे प्रदूषण खराब होगा। आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है।

Comment here

Verified by MonsterInsights