भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें पुणे में आमने-सामने है. बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं, भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
हार्दिक पांड्या बांग्लादेश की पारी का नौवां ओवर करने आए. लेकिन वह इस ओवर की महज 3 गेंद डाल पाए. फिर इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या का ओवर पूरा किया.
आज दोबारा मैदान पर नहीं आएंगे हार्दिक पांड्या
वहीं, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट के बाद हॉस्पिटल भेजा गया है. हार्दिक पांड्या की हॉस्पिटल में स्कैन होगी. इसके साथ ही अब आज हार्दिक पांड्या दोबारा मैदान पर नहीं दिखेंगे. यह भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या अगले मैच तक हार्दिक पांड्या फिट हो पाएंगे?