इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी की जा रही है. आसमान से रॉकेट बरस रहे हैं और टैंक आग के गोले उगलने की तैयारी में हैं. इजरायल-हमास जंग से दुनिया में हथियारों का कारोबार करने वाली कंपनियों की चांदी हो गई है. जंग थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं और जंग जितने दिन खिचेंगी, यकीनन गोला-बारूद और हथियारों के बाजार में उनकी खरीददारी भी होगी.
इजरायल की तरफ से साफ कर दिया गया है कि इस बार वो हमास का खात्मा करके की रूकेगा. हमास भी पूरी तैयारी का दावा कर रहा है. सवाल ये है कि आखिर जंग के लिए इतना गोला बारूद कहां से आएगा? इस सवाल का जवाब अमेरिका है. हमास पर इजरायल का एक्शन शुरू होते ही अमेरिका ने इजरायल को हथियारों की पहली खेप पहुंचा दी थी. इस खेप में स्मार्ट बॉम्ब, आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम के लिए इंटरसेप्टर और दूसरे एम्यूनिशन शामिल थे.
Comment here