टीवी का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 17’ शुरू हो गया है. शो में पॉपुलर एक्ट्रेस रिंकू धवन ने भी एंट्री ले ली हैं.
सलमान खान के सबसे पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 17’ ने टीवी पर दस्तक दे दी है. इस शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में अब टीवी एक्ट्रेस रिंकू धवन का भी नाम शामिल हो गया है.
शो के मेकर्स ने रिंकू धवन को अप्रोच किया था और एक्ट्रेस ने हां भी कर दी है.
रिंकू धवन टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा है. जिन्होंने अपने लंबे करियर में कई हिट टीवी शोज में काम किया है. लेकिन दर्शक आज भी उन्होंने ‘कहानी घर घर की’ के लिए याद करते हैं.
‘कहानी घर घर की’ में रिंकू ने मेन लीड में नजर आने वाले एक्टर किरण करमाकर की बहन का रोल निभाया था. जो बहुत पॉपुलर हुआ था.
Comment here