भारत में पश्चिमी सभ्यता का चलन बहोत ज्यादा बढ़ गया है। इतना की लोग मंदिरों में भी छोटे और फाटे कपड़ों में दिखाई दते है। कुछ समय से भारत के कुछ मंदिरों में छोटे कपड़ों को ले कर सख्त कदम उठाते हुए वेस्टर्न ड्रेस पहन कर मंदिर में आना बन कर दिया है। इसी कड़ी में जगन्नाथ मंदिर ने भी फैसला लेते हुए भक्तों को मंदिर में आने के लिए ड्रेस कोड लागु कर दिया है। जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर। …
जगन्नाथ मंदिर में फटी जींस और अन्य अनुचित वस्त्र न पहनने का आदेश पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने एक जनवरी, 2024 से निक्कर, पारदर्शी वस्त्र, फटी हुई जींस जैसे अनुचित कपड़ों में आने वाले श्रद्धालुओं को होत्साहित करने का फैसला किया है। हालांकि मंदिर प्रशासन ने वस्त्रों को लेकर कोई सूची निर्धारित नहीं की है। सभी श्रद्धालुओं से पवित्रता बनाए रखते हुए शालीन वेशभूषा में आने का आग्रह करने का प्रस्ताव रखा गया